October 3, 2025 16:44:51

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पकड़ी राजवाहा माईनर अभी भी पानी का मोहताज

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

  1. महराजगंज ,तहसील निचलौल के क्षेत्र मे हरदी के तरफ से सिन्दुरिया के तरफ निकलने वाली बड़ी नहर मे पानी फूल चल रहा हैं लेकिन उसी नहर से पकड़ी रजवाहा के नाम से एक माईनर निकला हैं जिसमें पानी छोड़ने के नाम पर किसानों के साथ मे मजाक कर उनके मंशा पर पानी फेरने जैसा कार्य हैं। उक्त नहर से पिपरा बाजार बगही बेलभरिया करमही शीतलापुर सहीत दर्जनों गांव के हजारों किसानो के साथ सिंचाई विभाग सीधे उत्पीड़न कर रहा हैं उक्त माईनर मे लगभग हप्ता दिन से पानी छोड़ा गया हैं लेकिन कुलावा पकड़ना तो दूर की बात हैं। पैर के घुट्टी भर पानी हैं। जब की इस समय किसानों के लिए खेत मे पानी संजीवनी के समान हैं इस बेहन गन्ना रोपा का समय चल रहा हैं लेकिन सिंचाई विभाग तमाशबीन बना हैं आखिर मे सिंचाई विभाग माइनरों के निरीक्षण के लिए सिंचपाल पर्वेक्षक व अमीन जीलेदार के अंडर मे क्षेत्रीय भ्रमण के लिये नियुक्त हैं जो माईनर व किसानों के समस्या से सम्बन्धित सिंचाई विभाग को रिपोर्ट दें लेकिन सालों बीत जाता हैं इन कर्मचारियों को किसान कभी देख ही नही पाते हैं। यह कर्मचारी कही कोई भ्रमण करते ही नही और विभाग मे हस्ताक्षर कर केवल वेतन से मतलब रखते हैं और विभाग सब जानबूझ कर मूकदर्शक बना रहता हैं जिससे किसानों की समस्या जस का तस तो पड़ा रहता हैं वही विभाग के उच्चाधिकारी कभी यह जानने का प्रयास भी नही करते की हमारा कर्मचारी क्षेत्र मे हैं की नही यही कारण हैं सिंचाई विभाग की अधिकत्तर भूमि अतिक्रमण युक्त हो जाता हैं जो अपने आप मे यह प्रश्न हैं।? वही इस समस्या पर शासन प्रशासन व विभाग का कुंभकर्णी नींद कब खुलेगा ?जो इसका असर आम किसान पर पड़ रहा हैं
  2. क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें