दो पहिया वाहन खाई में गिरी चालक व सवार दोनो की घटनास्थल पर हुई मौत
1 min readमहाराजगंज ,बरगदवा थानाक्षेत्र के बरगदवा बाजार निवासी गयासुद्दीन अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र सिराजुद्दीन अंसारी की गुरूवार को बरगदवा मे ही घर से करीब 200 मीटर पर शादी थी। शुक्रवार को घर पर वलीमा चल रहा था।
वलीमा मे खिलाने के तंदूरी रोटी लेने के लिए स्कूटी लेकर अपने साथी सदर कोतवाली महराजगंज क्षेत्र के इमिलिया निवासी समसुदीहा अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र नौशाद अंसारी को लेकर नौतनवा गया था।तंदूरी रोटी लेकर वापस लौट रहा था। परसामलिक थानाक्षेत्र के नौतनवा ठूठीबारी मार्ग पर सेखुआनी चौराहे से पहले बघेला नाले पर बने पुल के पास तेज रफ्तार मे स्कूटी अनियंत्रित होकर करीब 30 फिट गहरी खाई मे चली गई जिसमे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परसामलिक थानाध्यक्ष देवेंद्र लाल व उपनिरीक्षक शैलेंद्र यादव मय फोर्स खाई से दोनो को बाहर निकाला एव॔ एम्बुलेंस से रतनपुर सीएचसी भेजा जहां पहुंचते ही डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक सेराजुद्दीन घर का इकलौता पुत्र था। पिता गयासुद्दीन अंसारी के साथ कुवैत रहकर कमाता था। शादी रचाने के लिए हाल ही मे अपने पिता के साथ कुवैत से आया था। घर के इकलौते वारिश की मौत से कोहराम मच गया। चीख पुकार से चारों तरफ मातम छा गया।
शव को देखकर पिता बदहवास होकर बार बार अस्पताल मे ही बेहोश हो जा रहे थे। उधर महराजगंज के इमिलिया निवासी नौशाद दो भाईयों मे सबसे बडा था। दोनो परिवारों मे मातम छा गया है। उधर नवविवाहिता सहनाज का रो रो कर बुरा हाल है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह