October 2, 2025 20:04:10

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

दलालो का अड्डा बना थाना चौक दरदर भटक रहे फरियादी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

फरियादी को परेशान करने में माहिर है चौक पुलिस |

अब चौक थाना के कुछ मामले देख रहे ठुठीबारी कोतवाली

महराजगंज,चौक बाजार नगर पंचायत चौक एवं मुख्यमंत्री की छावनी कहे जाने वाला चौक बाजार स्थित थाना इन दिनो दलालों के गिरफ्त मे है |जो चाय की दुकान व थाना परिषद मे सुबह से लेकर शाम तक स्थानीय पुलिस के सेटिंग से फरियादीओ को कार्यवाही के नाम पर दलाली करते है |
जो इनके झाशा मे नहीं आता है वह दरदर भटकने के लिए मजबूर हो जाता है इस थाने पर उपर से लेकर नीचे तक सभी लोगों प्रति प्रार्थना पत्र पर कुछ न कुछ रुपया पाने की आश लगाये बैठे है |यही कारण है कि फरियादी दरदर भटकता रहता है और थाने का चक्कर लगाता रहता है
जिसमे इस थाने से सम्बन्धित कई मामले प्रकाश में आया है |यही नही अब चौक थाना के कुछ मामले ठुठीबारी कोतवाली प्रभारी देख रहे है जो फरियादी चौक थाने पर न जाकर 30 किलो मीटर दुर ठुठीबारी कोतवाली का चक्कर लगा रहे है ।फरियादी मनीषा पत्नी मोनू सा०मौजा करौता, थाना चौक, ने बताया कि 11.06.2023 को रात्रि 08:35 बजे शौच करने हेतु गाँव के पोखरे के तरफ गयी थी, वहीं पर पहले से मौजूद रामू पुत्र रामदयाल था, जिसने हमारे मुंह को दबाकर मंदिर के पीछे उठा ले गया जहाँ पर हमारे के साथ जबरजस्ती बलात्कार किया।हम किसी तरह अपने घर गयी और अपने साथ घटी घटना अपने घर के लोगों को बतायी तो घर के लोग हमको अपने साथ लेकर रामू के घर उलाहना देने गये तो रामू व उसके पिता रामदयाल व हमारे घर वालों को गाली गुप्ता देते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने घर से खदेड़ दिये।
हमने उक्त घटना की जानकारी 1090 महिला हेल्प लाइन पर फोन करके साथ घटी घटना को बतायी तो कुछ समय बाद यू0पी0 112 के नम्बर की पुलिस आयी और अगले दिन सुबह थाने पर बुलायी। हमने अपने साथ घटी घटना व आप बीती के सम्बन्ध में सूचना थानाध्यक्ष को दिया लेकिन आज तक इस मामले में फरियादी की कोई सुनवाई नहीं हुई |

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें