September 18, 2025 12:01:44

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

नाले नालियों की सफाई मौका व समय का सही करे इस्तेमाल नगर आयुक्त

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

गोरखपुर।आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल नगर निगम सदन हॉल में महानगर के समस्त वाडों मे जलभराव को रोकने के नाली नाली को अभिलंब साफ कराने का निर्देश दिया। बैठक मे महानगर मे समस्त सुपरवाइजरों से वार्डवार वार्ड मे जलभराव वाले स्थलों, नाले/नालियों की सफाई, वार्ड मे सफाई व्यवस्था व अन्य के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी। बैठक मे इन्द्रप्रस्थ पुरम कालेानी मे पम्प लगवाने, कटनिया के पास व अन्य समस्त वार्ड जहां पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है वहां पर पम्प लगवाने हेतु समस्त अभियन्ता सफाई निरीक्षक, व सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया। मजीद, मेठ को कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण अखिरी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त श्री गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा समस्त जोनल अधिकारियों, समस्त अभियन्ता, सफाई निरीक्षकों एवं सुपरवाइजरों को आपस से सामंजस बैठाकर कार्य करने एवं एक दुसरे का मो0न0 लेकर सम्पर्क मे रहे कर कार्य कराने हेतु निर्देश दिया गया। समस्त सुपरवाइरों व सफाई निरीक्षकों को युद्ध स्तर पर जल निकासी व नाले नालियों की सफाई समय से कराने, मौका व समय का सही इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया। समस्त नाले/नालियों की सफाई संसाधन व मैनुवल पावर लगा कर कराया जाये। इसके अतिरिक्त नालों पर किये गये अतिक्रमण को घ्वस्त कराने हेतु समस्त जोनल व सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया गया। समस्त पम्पों पर आपरेटरों की नियुक्ति की जाने हेतु अधि0अभि0 निर्माण को निर्देश दिया गया।उक्त बैठक मे अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त अधि0अभि0, समस्त सहायक अभियन्ता, समस्त अवर अभियन्ता(निर्माण/जलकल), जोनल सेनेटरी अधिकारी, समस्त सफाई निरीक्षक एवं समस्त सुपरवाइजर उपस्थित थें।

क्राइम ब्यूरो AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें