पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता कन्नौजिया ने हनुमान जी आराधना कर बाटा प्रसाद
1 min readमहाराजगंज ,27 जून हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्र अवतार और कलयुग का साक्षात् देवता भी माना जाता है। संकटमोचन की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है। उक्त बातें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता कनौजिया ने मंगलवार को नगर तिराहे पर महा प्रसाद वितरण कार्यक्रम में विधिवत पूजा करने के उपरांत कही।उन्हों लोगो को अपने हाथो से प्रसाद भी वितरित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि भक्तों के लिए अपने भगवान को याद करने और उनकी आराधना करने के लिए वैसे तो हर दिन ही समान होता है किंतु हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित किए गए हैं ।कहते हैं कि दिन विशेष पर उन भगवान का पूजन अर्चन करने पर विशेष फल प्राप्त होता है। वरिष्ठ नेता राजीव द्विवेदी ने कहा की मंगलवार का दिन भगवान राम के परमभक्त और पवन पुत्र बजरंगबली का दिन माना जाता है।इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और उत्तम फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि बजरंगबली की जो भी भक्त मंगलवार को उपासना करता है तो उसके हनुमानजी सारे कष्ट हर लेते हैं।इस अवसर विजय पांडेय, गुड्डू तिवारी, राम नारायण निगम, सृष्टि निगम, संजीव शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रदीप गौड़, भारतेंदु मणि त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह