October 4, 2025 12:02:08

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का दस्तक अभियान हेतु सदर विधायक जैमंगल कन्नौजिया ने काटा फीता

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाराजगंज 01जुलाई । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज में आज 1 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान का आज मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय श्री जय मंगल जी कन्नौजिया ने पूर्वाह्न 11बजे फीता काट कर शुभारंभ किया।इसके बाद सदर सीएचसी के सभागार में मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित अधिकारियों ,कर्मचारियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि 2018 के पूर्व इस तराई क्षेत्र में J E ,AES से हजारों की संख्या में बच्चे रोग ग्रसित होते थे , हजारों बच्चो की अकाल मौत हो जाती थी।किंतु ये अभियान चलाने के बाद इन रोगों पर काफी नियंत्रण हो गया है ।इस सफल कार्यक्रम के लिए विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस बार पुनः और अच्छा प्रयास किया जाय जिससे यह जिला मण्डल में प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने बताया कि आज हम लोग बच्चो को JE टिकाकारण करके JE को लगभग समाप्त कर चुके हैं अब सारा प्रयास AES को नियंत्रित करना है। एसीएमओ dr राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस AES विमारी से बचने का उपाय खुले में शौच से मुक्ति ,सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग, साफ पानी पीना ,घरों में चूहा छछुन्दर न हो , आस पास झाड़ी न हो , गांव में सुअरबाड़ा न हो ,यही उपाय है । मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि दस्तक अभियान 17जुलाई से 31 जुलाई तक चलना है इसमें डोर टू डोर दो सदस्यीय टीम जाएगी और हर घर में बुखार के रोगियों का ,सर्दी जुखाम बुखार के लक्षण वाले , टी o बी o के लक्षण वाले,कुपोषित बच्चे,तथा कुष्ठ रोग के लक्षण वाले,फाइलेरिया वा कालाजार के लक्षण वाले रोगियों का सर्वे करके सूची बनाकर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित करेगी ।स्वास्थ्य विभाग उनका प्रबन्धन करेगा ।बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी dr राकेश कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केo पी o सिंह, Dr नीरज कन्नौजिया, डीएमओ त्रिभुवन चौधरी ,बीसीपीएम लवली वर्मा , यूनिसेफ के डीएमसी राहुल सिंह,who से धीरज त्रिपाठी, आरबीएसके के जिला समन्वयक लारी जी , फार्मासिस्ट आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें