सड़क गड्ढे में तब्दील,खराब सड़क से आम जनता परेशान
1 min readमहराजगंज ,भितौली थाना अंतर्गत सिसवा मुंशी
डेरवा से तरकुलवा मार्ग कई वर्षो से खराब चलती आ रही है, अभी तक सड़क की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ,खराब सड़क के कारण लोगों को बहुत समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यह सड़क हर साल खराब होती है हर बार मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी धन का सीधा दुरुपयोग किया जा रहा है। उक्त सड़क पर गड्ढे बढ़ने, सड़क पर दरार आने, और कई स्थानों पर सड़क के दबने से डामर की टेकरीयाँ बनने के कारण वाहन असंतुलित होकर खतरे को अंजाम दे रहे हैं। सड़क की हालत इतनी खराब है कि हर रोज कोई न कोई दुर्घटना हो ही जाती है। यह सड़क सिसवा मुन्शी चौराहा, गंगराई , लक्ष्मीपुर, सिसवा मुन्शी आदि गाँव को जोड़ती है। सड़क के आस पास के गाँव की आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता की सुधि लेना ही भूल गए ।जनप्रतिनिधि बचने का दरीद्रता: का प्रमाण दे रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया। प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी इस सड़क से होकर कई बार गुजरे हैं लेकिन किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता। इस सड़क से होकर हजारों लोगों का रोज का आना जाना है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की हालत इतनी ख़राब है । महिलाओं को डिलीवरी के लिए इस सडक से होकर अस्पताल ले जाते समय बेहद परेशानी होती है। कार्यवाही के नाम पर हर साल सड़क का मरम्मती करण करके खानापूर्ति कर दी जाती है।
विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS