15अगस्त के स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती विमलेश देवी कन्या शिशु विद्यालय पर फहरा तिरंगा झंडा
1 min readमहराजगंज,घुघली ब्लॉक अंतर्गत श्रीमती विमलेश देवी कन्या शिशु विद्यालय पर विद्यालय परिवार तथा कुछ राजनीतिक मंचो तक अग्रणीय ऊर्जावान लोगो के द्वारा आज राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए प्रत्यंचा को खींच कर फहराया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्यासी जितेंद्र यादव (स पा) ने कहा कि आज का ये 15 अगस्त 2023 पिछले 76 साल पहले 15 अगस्त 1947 को जब आया था तभी से हम आजाद है
हमारा अपना कानून है ,हमाराअपना देश है,हमारा अपना सलीका है ,रहन सहन है, पंथ सम्प्रदाय जाति धर्म सब हमारा अपना है और हमने जब अंग्रेजों से लड़ा तो सिर्फ इसलिए कि हम ये सभी मान्यताएं बिना किसी रोक टोक के अपना सके इसको सेलेब्रेट कर सके।
तब की सरकारों ने भी सिर्फ इसी बातों को ऊपर रखने के लिए बहुत सारे काम किये।
हम अपने आपको भारत माता की संतान मानते हुए जाति धर्म के बंधन को अपने दायरे में मानते हुए एक दूसरे के मोहब्बत और सलीके से बर्ताव करे ,
यही सच्ची देशभक्ति भी है।
कोई माँ अपने बच्चों को आपस मे लड़ते हुए नही देखना चाहती तो भारत माँ भी हम सबको आपस मे प्यार मोहब्बत से मिलकर रहते हुए देखना चाहती है।
जिसमे प्रबंधक सूरज काश्यप,पूर्व विधायक पुत्र बृजेश यादव,सदरुद्दीन अंसारी व राहुल काश्यप आदि सामिल रहे।
विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS