ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं समिति की बैठक लक्ष्मीनगर, जगरनाथपुर में सृष्टि सेवा संस्थान के द्वारा किया गया।

ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं समिति की बैठक लक्ष्मीनगर, जगरनाथपुर में सृष्टि सेवा संस्थान के द्वारा किया गया।
कुंज बिहारी त्रिपाठी ब्यूरो चीफ महराजगंज
आज दिनांक 19/08/2023 को ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण एवं समिति की बैठक का आयोजन सृष्टि सेवा संस्थान, के तत्वावधान में दो अलग अलग ग्राम पंचायत में किया गया आपको बताते चले कि जनपद महराजगंज के नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीनगर में ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह की अध्यक्षता, ग्राम पंचायत जगरनाथपुर में ग्राम प्रधान दिलीप यादव के अध्यक्षता
में मीटिंग का सुभारम्भ किया गया।
जिसमें सृष्टि सेवा संस्थान, के सामुदायिक कार्यकर्ता सुनील कुमार के द्वारा बताया गया कि आज के दौर में सबसे ज्यादा बाल विवाह, बाल तस्करी, यौन शोषण, बाल श्रम, डिजिटल लव,सोशल मीडिया,लैंगिक हिंशा,लैंगिक भेदभाव,के माध्यम से कइयों प्रकार से नाबालिक बच्चें एवं बच्चियों को बहला फुसलाकर का उनका सोषड किया जा रहा है ।उक्त बातों को गंभीरता से जानकारी देते हुए सामुदायिक कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया की अगर लावारिस हालत,मुसीबत में फसे बच्चो की मद्दत हेतु सरकार के द्वारा 1098,1090,112,181 नंबर पर संपर्क कर मद्दत ले सकते हैं वही इस कार्यक्रम में सृष्टि सेवा संस्थान, चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवां के टीम समन्वयक दीपक पाण्डेय, ग्राम प्रधान लक्ष्मीनगर अखिलेश सिंह, रोजगार सेवक संदीप यादव, सदस्य रबीन्द्र मिश्रा, आंगनवाड़ी हिरामती चौहान,व ग्राम पंचायत जगरनाथपुर के ग्राम प्रधान दिलीप यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगरनाथपुर स्कूल के प्रधानाचार्य शशांक शेखर,अध्यापिका बन्दना, आंगनवाड़ी सुनीता,आशा रुपा, पंचायत सहायक आकांछा, व उक्त दोनों ग्राम पंचायत के अभिवावक मौजूद रहे।