भारत रत्न स्व.राजीव गांधी की जयंती पर शत् शत् नमन

प्रकाशनार्थ,
वाराणसी / भारत रत्न स्व.राजीव गांधी जी के जयंती के अवसर पर मैदागिन चौराहा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर दुग्ध अभिषेक व माल्यार्पण। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शत शत नमन किया,
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री राय ने बताया कि राजीव गांधी की कमी आज पूरा देश महसूस करता हैं क्योंकि बहुत ही कम समय मे स्व.गांधी ने देश को तरक्की के पथ पर गतिमान कर दिया था,उन्होंने बिना भेद भाव के सबको साथ लेकर पंचायती राज,संचार व नवजवानों को वोट का अधिकार दिलाया,जिसके लिये देश सैदेव उनका आभारी रहेगा,
कार्यक्रम का सयोजन महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने किया,
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में अजय राय,राजेश्वर सिंह पटेल,राघवेन्द्र चौबे,प्रजानाथ शर्मा,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,फ़साहत हुसेन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,अशोक सिंह,शैलेन्द्र सिंह,पंकज चौबे,हसन मेहदी कब्बन,अब्दुल हमीद धोड़े,प्रमोद वर्मा,पारस नाथ यादव,मनीष मोरोलिया,आसिष गुप्ता, सतनाम सिंह,किशन यादव,गोपाल पटेल,पीयूष श्रीवास्तव, नासिर अली,समेत दर्जनों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्