पुलिस के वरुणा जोन में गांजा की बिक्री धड़ल्ले से
1 min read
जनपद वाराणासी पुलिस के वरुणा जोन में गांजा की बिक्री धड़ल्ले से- रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा अखरी बाईपास से बीस कदम पहले भांग की दुकान के सटे बगल में सीढ़ी से नीचे उतरकर अंडरग्राउंड में बिकता है खुलेआम गांजा,कई बार वीडियो हो चुका है वायरल
गांजा का रेट- 50/90/180 रुपया, दिखा रहे है जमेगा तो लीजिएगा जबरजस्ती नही, बड़ा वाला भरिया खतम हो गया है, गांजा विक्रेता से पूछा जाता है कि गांजा सही है ना तो कहता है कि बिया व चूर निकलेगा माल कली वाला बढ़िया है
भांग की दुकान अमरा अखरी बाईपास से बीस कदम पहले, अनुज्ञापी – पुनीत जायसवाल
वाराणसी: पुलिस कमिश्नर के दोनों युवा अधिकारी थाना- रोहनिया के (वरुणा जोन) एडिशनल एसपी, एसीपी साहब को नहीं दिख रहा ये अवैध काम, पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बने अंधा,युवा पीढ़ी के शरीर में जहर घोलने का काम कर रहे है *गांजा संचालक बिट्टू जायसवाल (सूत्र) ,ये बहुत बड़े गांजा तस्कर के भाई है जिनका नाम राहुल जायसवाल है जो कि अभी जेल में बंद है कुछ दिनों पहले यही रोहनिया पुलिस व कैंट की पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर गांजा की बहुत बड़े खेप के साथ पकड़े गए थे जो की अभी वर्तमान में जेल में बंद है, क्या अधिकारियो को नही दिख रहा है ये अवैध काम,हो रही है खुलेआम बिक्री, सीएम का प्लान फेल- रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा अखरी बाईपास से बीस कदम पहले अनुज्ञापी पुनीत जायसवाल के भांग की दुकान के बगल से उतरकर अंडरग्राऊंड में खुलेआम बिकता है मौत का नशीला पदार्थ गांजा, वरुणा जोन थाना रोहनिया के अमरा अखरी बाईपास से बीस कदम पहले भांग की दुकान की आड़ में चल रहे इस मौत के नशीले पदार्थ गांजा की बिक्री पर अंकुश लगाने वाले अपनी आंखे बंद कर तिजोरियां भरने में मशगूल है इंस्पेक्टर रोहनिया के बड़े कारनामे के साथ साथ उनके थाना क्षेत्र में मौत का पदार्थ (गांजा) जोरो से खूब फल फूल रहा है भांग की दुकान की आड़ में बगल से सीढ़ी उतरकर अंडरग्राउंड में हो रही गांजा की बिक्री से स्थानीय पुलिस को मुंह मांगा रकम दिया जाता है, आप विडियो में देख सकते है कि अमरा अखरी पुलिस चौंकी सहित थाना प्रभारी की भूमिका कही न कही उजागर हो रही है ऐसे में अपराध को बढ़ावा खुद रोहनिया पुलिस के द्वारा कही न कही आ जा रही है उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उक्त वायरल वीडियो की बात जब प्रभारी सहित ACP, ADCP से की जाती है तो इस तरह से बयानबाजी कही न कहीं अपने जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना साबित हो रही दिखती है, गांजा संचालक व उनका विक्रेता खुलेआम रोड किनारे भांग की दुकान के बगल रास्ते से अंडरग्राउंड में बिक्री कर रहा है मौत का पदार्थ (गांजा), अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो को किस प्रकार से कमिश्नर अशोक मुथा जैन या डीसीपी वरुणा के द्वारा क्या एक्शन का आदेश दिया जायेगा,क्या होती है उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद कार्यवाही, केवल आश्वाशन मिलता है कि कठोर कार्यवाही करके विक्रेता सहित संचालक को जेल भेजा जाता है पुलिस विभाग के जिम्मेदार लोगो की आंखे खुलती है या फिर से उनकी आखों पर पर्दा लग जाता है ।