हर हर महादेव बोल बम के जयकारों से गुजा मनकामेश्वर धाम लाखों की संख्या में कावड़ लेकर पहुंचे भक्त
1 min read
हर हर महादेव बोल बम के जयकारों से गुजा मनकामेश्वर धाम लाखों की संख्या में कावड़ लेकर पहुंचे भक्त
AiN भारत न्यूज संवाददाता सतीश कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज।। लालापुर क्षेत्र अन्तर्गत गत स्थित मनकामेश्वर मंदिर में लगी भक्तों की कतार रात भर चला मेल प्रयागराज की पावन धरा पर स्थित प्रयाग राज से पश्चिम दिशा में 40 किलोमीटर दूरी पर लालापुर धाम मनकामेश्वर मंदिर जहां पर वैसे तो पूरा वर्ष मेला लगता है लेकिन सावन महीने में विशाल मेला देखने को मिलता है आज नाग पंचमी की शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने चतुर्थी से ही मेला शुरू रहा रात भर मेला चला और दिन मे चलता रहा लाखों की संख्या में भक्त दर्शन किए यह मनकामेश्वर धाम भूतेश्वर नाथ एक दिव्य शक्ति पीठ मूर्ति है जो कि स्वयं प्रकट हुई कहा जाता है कि भगवान राम जब वनवास जा रहे थे तो इसी रास्ते से होकर के गए थे और भगवान रामचंद्र जी ने ही इस शिवलिंग की स्थापना की थी ऐसी मान्यता है जो भी आप मनोकामना यहां पर करेंगे वह पूरी होती है इसलिए इनका एक नाम मनकामेश्वर धाम भी है यहां के जो पुजारी हैं उन्होंने बताया कि आज रात भर मेला चला है थाना अध्यक्ष अजय मिश्रा साथ में पुलिस टीम और अन्य थानों की फोर्स रात में ड्यूटी करती रही जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से कोई समस्या न हो और आज नाग पंचमी है आज भगवान शंकर को दूध पिलाने से विशेष फल प्राप्त होता है।