October 3, 2025 20:52:04

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

उत्तर प्रदेश के घोसी विधान सभा के उप चुनाव को लेकर सियासी घमासान*—-! *लोक तन्त्र की ताकत का नजारा देख रहा है सारा हिन्दुस्तान

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

पौराणिक कथाओं में वर्णित राजा नहुष की शापित धरती पर कलयुगी शहंशाह की ताजपोशी के लिए घमासान चल रहा है। यूं कहिए की सियासत का तूफान चल रहा है।इस तरह के प्रतिष्ठा का चुनाव आजाद भारत के इतिहास में न कभी पढ़ा गया है न देखा गया है!रावण रथी विरथी रघुबीरा वाली बात सामने दिख रही है। हूंकार मचा है विपक्ष का हर बड़ा छोटा सियासतदार महीनों से घोसी में डटा है। गजब का नजारा है! सबसे अधिक चर्चा का बिषय बना दल बदलू नेता चौहान दारा है।इस बार के मध्यावधि चुनाव में हकीकत के धरातल पर वास्तव में लोकतंत्र जिंदा हो गया है!इंडिया ग्रुप के सारे तुरूप के पत्ते इकट्ठा हो गये है।हर घर में जहर बोया जा रहा है!बीजेपी के विरोधियों के द्वारा गन्दी हो चुकी सियासत की चादर को रोज धोया जा रहा है!मगर साहब एक तरफ चुनावी महाभारत में कौरव दल ललकार रहा है!वहीं पांडव दल मुस्करा रहा है।सारे महारथी मैदान में उतर चुके हैं! मगर सभी को डर सता रहा है नरों मरो या कून्जरो वाली कहावत चरितार्थ न हो जाय!फिर हाल विपक्ष का दबदबा कायम है।जी जान लगा दिया कूनबा मुलायम है!आईए बताते चलें।घोसी विधान सभा के उप चुनाव में भाजपा तथा सपा आमने सामने हैं!बाकी दलों ने अपना प्रत्यासी नहीं उतारा है समाजवादी उम्मीदवार का समर्थन कर दिए हैं।वहीं बीजेपी अपने दम पर अकेले चुनाव लड रही है।बीजेपी के खाटी वोटर अपनी जगह पर कायम है! लेकिन बदलू प्रत्यासी दारा सिंह चौहान-ने मजाक बना दिया है लोकतांत्रिक ब्यवस्था! खिलवाड़ बन गया है सम्विधान! इसके पहले स पा से इसी बिधान सभा के बिधायक रहे!छ: माह बाद ही त्याग पत्र देकर भाजपा में शामिल हो गये !एक बार बात होती तो लोग नाराज़ नहीं होते लेकिन इन महोदय ने तो दलबदलने का रिकार्ड बना दिया!बहुजन से भाजपा!भाजपा से सपा!,फिर सपा से भाजपा! जिस तरह इस सियासतदार ने जितना जल्दी जल्दी दल बदला उतना जल्दी तो तवायफ कपड़े नही बदलती है? द्वन्द के दावानल में झुलसती घोसी की जनता पेशों पेश में है! अजीब मंजर पैदा होता जारहा देश में है!दल देखें तो प्रत्यासी नकारा है!प्रत्यासी देखें तो दल नहीं हो रहा गवारा है! फैसला होना है।किसी को अगर सबक सिखाना है तो फिर विकाश के लिए रोना है!यह गलती एक बार करके घोसी संसदीय सीट से बहुजन के सांसद अतुल राय को चुनाव जीता कर पश्चाताप कर रही है।बेचारा जेल से बेल नहीं करवा पा रहा है।आज तक सांसद को किसी ने देखा नहीं!समाज वादी पार्टी से स्थानीय नेता सुधाकर सिंह है जिनकी अपनी पहचान जनता मे लड़ाकू जुझारु नेता की है। पहले एक बार बिधायक रहे भी चुके हैं। कुछ काम कुछ नाम कुछ सियासी पैगाम के बल पर इस बार सियासत का छक्का मारने को उतावले हैं। माहौल कुछ इसी तरफ इशारा कर रहा है।मगर कल 2 सितम्बर को सियासत का शेर, ेआडम्बर विहीन मतवाला, उत्तर प्रदेश का रखवाला ,अनाथों के नाथ योगी आदित्यनाथ का आगमन राजा नहुष की पौराणिक धरती पर हो रहा है।भगवान राम के पूर्वज राजा नहुष की मनहूस हो चुकी ऐतिहासिक धरती पर अभी से हलचल है! समीकरण बदल रहा पल पल है! इसके पहले स पा के नेता समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मुस्लिम बाहुल्य इलाका कोपागंज में अपनी सभा कर भविष्य की चमकती आभा का संकेत दे चुके हैं! देखना है कट्टर हिंन्दु वादी नेता योगी आदित्यनाथ के आगमन के बाद लोगों के मन में कितना परिवर्तन आता है! चुनाव करीब है।दल बदलू दारा तथा कई बार मामूली मतों से चुनाव हारा सुधाकर सिंह का अपना अपना नसीब है! फैसला तो आ चुका है मतदाता इस बार स्थानीय वफादार नेता के तरफ झुका है।किसी को गद्दारी की सजा मिलनी है किसी को वफादारी का ईनाम मिलना है।मगर सत्ता के गलियारों से आ रही खबरों से लोगों में दहशत है!घोसी की पब्लिक का निर्णय हमेशा अजूबा होता है! इसी लिऐ यहां विकाश रोता है! घोसी में काफी रोचक चुनाव हो गया है! समाजवादी सहित सारा विपक्ष एक साथ खड़ा हैं! वहीं भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान अकेले खुब लडा है! बिरादरी बाहुल्य इलाका है! साथ में ओम प्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव के खिलाफ खड़ा कर दिया तमाशा है। यह पहला चुनाव है जिसमें माफिया शब्द गायब है! मुख्तार का नाम लेने वाला कोई नहीं है! यह सीट मऊ जनपद की घोसी संसदीय क्षेत्र में आती है। बहुत कुछ बदल गया है।अगर दारा के जगह कोई दुसरा प्रत्यासी होता तो समीकरण कुछ बदल जाता! मगर दल बदलू का ठप्पा लगाए बीजेपी प्रत्यासी के लिए यह सीट इस बार आसानी से मिलने वाली नहीं दिख रही है। अभी तक सुधाकर सिंह का ही पलड़ा भारी है।कल क्या होगा कोई नहीं जानता! लेकिन यह चुनाव अखिलेश व योगी के लिए प्रतिष्ठा का बन गया है।इसी चुनाव से दो हजार चौबीस मे पूर्वाचल की सियासत का पैमाना तय हो जायेगा।सियासत की हवा कब बदल जाय इसका कोई भरोशा नहीं।फिलहाल सियासी मौसम खराब है।कुछ भी हो सकता है।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें