October 3, 2025 23:28:54

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सिर्फ कागज में बने करोड़ो के शौचालय,धन का हुआ बंदरबाट

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाराजगंज,उत्तरप्रदेश के महाराजगंज, कुशीनगर जैसे कई जिले में करोड़ों रुपए की सरकारी धनराशि के बंदरबांट का मामला सामने आया है। कुछ कुशीनगर की दास्तान देखे दरअसल यहां स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के तहत हजारों शौचालय सिर्फ पेपर ही बने हैं. इन शौचालयों का कोई अस्तित्व नहीं है।वहीं इनके निर्माण के लिए करोड़ों की धनराशि को संबंधित लोगों ने आपस में बांट लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन में लूट का मचाने के लिए अधिकारियों ने शौचालय निर्माण के लिए बनायी सरकार की गाइड लाइन को ही बदल दिया।
जानकारी के अनुसार खड्डा तहसील के गांव शामपुर, सूरजपुर, ज्वालापुर, नरकेलिया, गेठियहवा, दुदही घाट सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांवों को 40-50 साल पहले बड़ी गंडक नदी ने काटकर अपनी धारा में विलय कर लिया।इन गांवों के लोग इधर-उधर विस्थापित हो गये।लेकिन घोटालेबाजों ने कागज पर इन गांवों में भी शौचालय बनवा कर लाखों की धनराशि निकाल ली हैं।वहीं दुदही विकास खंड के गौरी श्रीराम में 1200 से ज्यादा शौचालय स्वीकृत हुए थे। 2019 में सभी शौचालयों का धन निकाल लिया गया है लेकिन 800 शौचालय आज भी नहीं बने है. अब गौरी श्रीराम गांव का ग्राम प्रधान दूसरा व्यक्ति है।गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान ने ऑन कैमरा इसकी पुष्टि की है।
सिर्फ कागजों पर बने करोड़ों के शौचालय
इसी तरह फाजिलनगर विकास खंड के गांव परसौनी में 316 शौचालयों का निर्माण कागज पर कराया गया है।गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर जांच हुई तो पता चला कि रुपये खर्च हो जाने के बाद भी 194 शौचालय अभी तक नहीं बने हैं। शिकायतकर्ता दौड़ता रह गया और जांच की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गयी। परसौनी गांव के मौजूदा ग्रामप्रधान ने भी कैमरे के सामने इसकी पुष्टि की है। भ्रष्टाचार के इस खेल में ग्रामप्रधान, ग्रामपंचायत सचिव व अधिकारियों की गठजोड़ कितना मजबूत है इसे 2019 के एक मामले से समझा जा सकता है।
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण
साल 2019 में धन निकाल लिए जाने के बाद भी शौचालय नहीं बनने के आरोप में दुदही विकास ख़ड के तत्कालीन एडीओ पंचायत रामबिलास ने गौरी श्रीराम, अमवा खास, विशुन बरियापट्टी, चाफ, बैकुंठपुर के तत्कालीन ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिव पर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा गोलमाल की एफआईआर विशुनपुरा थाना में दर्ज करायी थी।बता दें कि 2 अक्टूबर 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लांच किया था।प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार स्वच्छ भारत मिशन के लिए शासन ने बकायदा गाइड लाइन भी जारी किया था।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें