अधूरे निर्माण सड़क से नाराज ग्रामीण,उतरे सड़क पर, बेलवा बुजुर्ग तक मरम्मत करने की मांग
1 min readमहाराजगंज , ब्लॉक परतावल क्षेत्र के महदेवा से बेलवा मुख्य मार्ग का निर्माण करीब बारह सालों से अधूरा पड़ा हुआ है। सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण कई बार इसकी मांग कर रहे थे ।अब काफी लंबे समय के बाद महदेवा से निर्माण चालू हो गया लेकिन बरगदही तक ही निर्माण हो रहा है बरगदही से बेलवा बुजुर्ग तक लगभग एक किलो मीटर तक सड़क नही बनने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सड़क निर्माण न होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो दो फीट गढ्ढों में तब्दील सड़क पूरी तरह से ध्वत हो चुका है। बरसात के मौसम में पैदल जाना भी दुश्वार हो गया है। आज ग्रामीणों ने भरा हुंकार हाथ उठाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
जमीनी हकीकत बयां करते हुए जियाउल हक का कहना है कि करीब 12 साल से सड़क का निर्माण नही हुआ था, बहुत ही मांगों के बाद मरम्मत चालू हुआ है वह भी अधूरा। आसपास के कई गांव अधूरी सड़क से परेशान हैं।
ग्रामीण समाज सेवी अदालत हुसैन ने का कहना है कि सड़क के अधूरे निर्माण की कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। बरसात में कई ग्रामीण फिसलने से चोटिल हुए हैं। सड़क का निर्माण जल्द पूरा नहीं करने पर ग्रामीणों ने धरने की चेतावनी दी है। असफाक खान ने कहा कि सिर्फ लोगो को सड़क निर्माण जल्द पूरा करने का सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। इस मौके पे जाकिर खान, जावेद आलम, जावेद हुसैन,अलाउद्दीन आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
रिपोर्टर विकास कुमार यादव AiN भारत NEWS महराजगंज
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]