हाईटेक नर्सरी का उद्घाटन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काट कर किया
1 min read
सचित्र-
हाईटेक नर्सरी का उद्घाटन राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काट कर किया
जिला पंचायत सहित अन्य जनप्रतिनिधि राज्य मंत्री को माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया
जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों व हजारों किसानों को सूबे के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने निशुल्क पौधे वितरित किए
शिवगढ़, रायबरेली-शिवगढ़ की धरती पर हाईटेक नर्सरी का उद्घाटन एवं हैदरगढ़ से बरियारपुर सम्पर्क मार्ग शिलान्यास समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी का वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर तिवारी,एमएलसी प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन मिश्रा, प्रधान अनिल वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि सत्तू सिंह,प्रधान प्रतिनिधि वंशी लाल लोधी,प्रधान अनिल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। हाईटेक नर्सरी का उद्घाटन व हैदरगढ़ से बरियारपुर सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने फीता काट कर किया।इस दौरान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे देश में अंग्रेज आए अंग्रेजों ने हमको चाय पर निर्भर कर दिया रायबरेली में कौन-कौन अंग्रेज है आप सब जानते हैं एक रायबरेली में दिनेश सिंह ऐसा है जो आज फ्री में चीज बांट रहे है हम आपको फ्री में लौकी, कद्दू,तरोई आदि के पौधे देंगे यह पौध के जब तक आप यादि ना होंगे तब तक आपका स्वास्थ्य एकदम स्वस्थ रहेगा कभी गड़बड़ नहीं होगा मैं भी आपको आदी बनाने आया हूं अंग्रेज ने आपको आदी बनाया था देखिए कंपटीशन है क्या हमारी पौध के आदी बन जाओ फिर इस शिवगढ़ व रायबरेली में पूरी तरीके से सब्जी खाएं जिसकी आपको आवश्यकता होती है।कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों,पत्रकारों व हजारों किसानों को राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने निशुल्क पौधे वितरित किए। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी केशव राम चौधरी ज्वाइन डायरेक्टर द्विवेदी उद्यान प्रभारी, वीरेश कुमार,धर्मेंद्र भारती जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि केतार पासी,पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश बाबू तिवारी, सुरेन्द्र सिंह,संजय मोहन त्रिवेदी,ध्यानू पाण्डेय,ललित तिवारी,पूर्व सैनिक राज किशोर बाजपेई, पंकज मिश्रा,नागेन्द्र सिंह,अवधेश मिश्रा,टीनू चन्द्रा,उमाशंकर चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहें।