शंकरगढ़ में बढ़ता भू माफियाओं के आतंक से भयभीत हैं पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़िता।
1 min read
शंकरगढ़ में बढ़ता भू माफियाओं के आतंक से भयभीत हैं पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़िता।
AIN भारत न्यूज संवाददाता: शिवेंद्र कुमार त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
ये शंकरगढ़ के रानीगंज की घटना है। अमरजीत उर्फ पप्पू पुत्र स्व रामनिहोर निवासी रानीगंज पगुवार। को टांगे से काट डाला गया है। विवाद जमीन का था। जैसा वीडियो में कहा गया है कि रानीगंज निवासी जय सिंह को पप्पू ने जमीन बेंची थी , पूरी लिखा पढ़ी हो गई थी।पैसा कुछ दिया गया था, और कुछ ज्यादा पैसा बांकी था। हो सकता हो पैसा मांगने को लेकर घटना घटी हो। पीड़ित परिवार बहुत गरीब है, अब इस परिवार मे कोई नही बचा। मां पहले गुजर गई थी, पिता आज गुजर गए,अब केवल एक लड़का 8 से 10 साल का है , तो इसको भी ये लोग मार ही डालेंगे। पीड़ित परिवार डरा हुआ है, । बहन जो थी लड़के की सभी की सादी हो गई। केवल एक लड़का है,। जमीन पहले ही सब हड़प लिया गया था , कुछ जमीन दारू पीकर अमरजीत ने बेंच डाली थी, ज्यादा से ज्यादा जमीन दबंग लोग हड़प ली थी। बस यही कहूंगा जो भी हत्यारे हो , जेल जाए, पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, और उस गांव के परिवार के लोगो से निवेदन करूंगा की पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो और न्याय दिलाए। हत्यारे बचना नही चाहिए।