प्रयागराज के तीर्थों के कायाकल्प का सीएम योगी का कदम सराहनीय
1 min read
प्रयागराज के तीर्थों के कायाकल्प का सीएम योगी का कदम सराहनीय
प्रयागराज: महाकुंभ से पहले प्रयागराज के तीर्थों का कायाकल्प हो जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार अरबों रुपये खर्च करके धार्मिक स्थलों का विकास करने जा रही है। सीएम योगी के धार्मिक स्थलों के विकास के कदम की सराहना करते हुए बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विकास की एक नई गाथा लिखने जा रही है। संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर भी इसी क्रम में शामिल है। इसके लिए संपूर्ण संत और भक्त उनका आभारी रहेगा।
बलबीर गिरी जी महाराज ने कहा कि वाराणसी कारिडोर, अयोध्या मंदिर और उज्जैन महाकाल मंदिर कारिडोर की तरह प्रयागराज में कारिडोर की सौगात सरकार ने दी है। जल्द ही प्रयागराज का कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को जितना भी धन्यवाद किया जाए कम है। प्रयागराज के कोतवाल बंधवा के लेटे हुए श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर को भी नया रूप दिया जाएगा। इसके लिए मंदिर के पास की 11589 स्क्वायर फीट की जमीन को चिन्हित किया गया है। जिसका कागज पर एक मानचित्र जारी हुआ है। इस काल्पिनक रूप जब इतना भव्य है तो निर्माण के बाद वास्तविक रूप की कल्पना करना रोमांचकर है। उद्यमिता, लोककल्याण योजना के साथ-साथ तीर्थों और मंदिरों को संवारने की इस योजना को मंजूरी देना सीएम याेगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के चीफ सेकेट्ररी दुर्गा शंकर मिश्र शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां पर तीर्थ स्थलों के विकास को लेकर विजिट किया और समीक्षा बैठक भी ली। इसके बाद संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन भी किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदिर का भव्य रूप भक्तों के सामने होगा। इसके लिए सीएम प्रयासरत हैं। वहीं, बलबीरी गिरी जी महाराज ने कहा, सीएम आदित्यनाथ के कार्यकाल में आने वाला समय उत्तर प्रदेश की जनता के लिए और सुखदायक होगा।