जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा का लिया जायजा

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने सुरक्षा का लिया जायजा
आगामी लोकसभा चुनाव एवं नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म एवं ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने अपने मातहतों के साथ स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों, स्टेशन परिसर, प्रतिक्षालय , फुटओवर ब्रिज, पीएसबी हाल, सर्कुलेटिंग एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने यात्रियों से कहां की संदिग्ध व्यक्तियों व सामानों की जानकारी पुलिस को दें। किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा दिया गया पे पदार्थ व प्रसाद का सेवन न करें। उसमें नशीला पदार्थ या जहर हो सकता है। इसके सेवन से आपकी जान भी जा सकता है। साथ ही अपने मातहतों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।