मकराना अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन संस्था पर 3. वर्ष के लिये चुनी गई कमेटी ने अवैध रूप से कर रखे है कब्जा.
1 min read
मकराना.9.जून
मकराना अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन संस्था पर 3. वर्ष के लिये चुनी गई कमेटी ने अवैध रूप से कर रखे है कब्जा…
अंजुमन. मुस्लिम समाजः की संस्था है. जिस पर अंजुमन नियम अनुसार 3. वर्ष के लिये वोटिंग द्वारा कमेटी चुनी जाती है.चुनी गई कमेटी अपना 3वर्ष का कार्ये काल पूरा करके.पिछले कई वर्षो से पुनः नई कमेटी का नियुक्त करती है..पर इस बार मौजूदा वक्त की कमेटी ने अवैध रूप से अपना.3वर्ष का कार्य काल अवैध रूप से 5वर्ष का करवा कर कब्जा कर रखा है.5वर्ष भी पूरे हो चुके है. लेकिन अपनी हरामखोरी से अब. तक जमे हुऐ है… जिसका विरोध. मकराना के बीजेपी जुबेर नेता ने अंजुमन के पूर्व कन्वीनर डॉ. आलम सहाब. व मकराना के सोशल वर्कर. उद्योक पती. मुजफर टांक सहाब से अंजुमन कमेटी को बर्खास्त करवाने. विचार विमर्श किया..1जुलाई को मकराना के अन्य और उद्योग पतियों से मिलकर.साथ लेकर अंजुमन कमेटी से तुरंत इस्थिफा देने. व नई कमेटी नियुक्त करने है तू. चर्चा करेंगे. यदि अंजुमन कमेटी ने आना कानी की तो कानूनी सहायता से कमेटी को निकला जाऐगा…जुबेर नेता का कहना है अंजुमन कमेटी को अंजुमन से बाहर निकाल कर नई कमेटी की नियुक्ति होने तक चेन से नही सोऊंगा..
Ain भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो. अब्दुल खालिक चौहान. खबर भी असर भी
