मकराना अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन मुस्लिम समाज की एक बनाई संस्था है
1 min read
मकराना 10. जून
मकराना अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमिन मुस्लिम समाज की एक बनाई संस्था है. जिस पर 3वर्ष के लिये चुनी गई कमेटी ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है.अंजूमन मुस्लिम समाज के बीते वक्त के बुजुर्गो ने धर्म के सुधार है तू बनाई गई संस्था है .जिस पर अंजुमन के बनाए नियम अनुसार 3वर्ष के लिये वोटिंग दुवारा कमेटी बनाई जाती है चुनी गई कमेटी अपना 3वर्ष का कार्ये काल पूर्ण करके.अपने पद छोड़ देती है व पुनः नई कमेटी नियक्ति वोटिंग दुवारा. बनाई जाती है. बीते कई वर्षो से ये ही नियम लागु है. लेकिन इस बार की कमेटी ने अंजुमन के नियम को तोड़ कर. 3वर्ष को 5. वर्ष अवैध रूप से बड़वा लिया.. अवैध रूप से बढ़ाये 5वर्ष भी पुर हो गए. फिर भी बेशर्मो के तरह आज तक जमे हुऐ है.सदस्यों के रूप में अंजुमन के अन्य पदों पर अपने नाते रिश्तेदार बना रखे है. बीजेपी नेता जुबेर भाई ने भुत पूर्व अंजुमन कन्वीनर डॉ आलम सहाब व शोसल वर्कर भमाशाह मुजफर टांक सहाब. से विचार विमर्श करके अंजुमन कमेटी को 1. जुलाई को मकराना के अन्य और जागरूक. भमाशाहो को साथ लेकर. अंजुमन कमेटी से मिलकर तुरंत इस्तीफे की बात करेंगे. यदि अंजुमन कमेटी ने आना कानी की तो सरकारी सहायता सेअंजुमन से बाहर किया जाऐगा…..AiN. भारत न्यूज़ नागौर जिला ब्यूरो अब्दुल खालिक चौहान
खबर भी असर भी
