वाराणसी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प, सपा सांसद का भी विरोध, जज ने छोड़ा कोर्ट रूम
1 min read
वाराणसी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प, सपा सांसद का भी विरोध, जज ने छोड़ा कोर्ट रूम।
वाराणसी। शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने कोर्ट रूम में दो आरोपियों को पेश किया, जिनके साथ लगभग 100 समर्थक भी उपस्थित थे। इस दौरान वकीलों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई, और आरोपियों के समर्थक भी बवाल करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जज ने कोर्ट रूम छोड़ दिया। चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें वकीलों का विरोध झेलना पड़ा। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने सांसद को पीछे के दरवाजे से कोर्ट के बाहर भेज दिया। पुलिस और पीएसी ने मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल जज ने आरोपियों को जमानत नहीं दी है और दोनों पक्षों के वकील और समर्थक कोर्ट परिसर में मौजूद हैं।