ईलाज के दौरान मजदूर विद्या सागर की मौत
1 min read
ईलाज के दौरान मजदूर विद्या सागर की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर क्षेत्र के अलीनगर अकटहवा आयुष अस्पताल के पास दो मंजिला मकान से गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों ने देवा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक मजदूर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां ईलाज के दौरान विद्या सागर की मौत हो गयी।
क्षेत्र के कूढकला निवासी विद्या सागर उर्फ गुड्डू व मधू काम कर रहे थे। सोमवार की शाम भवन स्वामी ने दो मंजिला मकान पर करकट रखने के लिए कहा मजदूरों ने कहा कि करकट रखने का साधन नहीं है तभी भवन स्वामी ने करकट रखने के लिए कहा संयुक्त रखने के दौरान दोनों मधु नीचे गिर गए । ईलाज के दौरान शुक्रवार/शनिवार को मौत हो गया। मृतक को तीन पुत्रियां एक पुत्र हैं। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम Jyda गया।।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा। mgs
