जमीन की पैमाइश करने गई टीम पर हमला,पार्षद पति व पूर्व प्रधान घायल
1 min read
जमीन की पैमाइश करने गई टीम पर हमला,पार्षद पति व पूर्व प्रधान घायल
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पांडेय कौंधियारा प्रयागराज
प्रयागराज। हथिगंहा बाजार में शुक्रवार को जमीन पैमाइश करने पहुंची टीम पर महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। बवाल में पार्षद पति व पूर्व प्रधान समेत अन्य कई लोग घायल हो गए। खबर मिलते ही कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। इस दौरान हमलावर भाग निकले।
आपको बता दें नेशनल हाईवे आफ अथॉरिटी की ओर से हथिगंहा बाजार में जमीन अधिग्रहण करने के बाद मंदिर स्थापना के लिए कवायद की जा रही थी। बताया गया कि हथिगंहा-रामपुर मार्ग पर मंदिर की प्रस्तावित जमीन पर अमर सिंह उर्फ कल्लू आदि ने कब्जा कर लिया था। छह माह पूर्व प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया था। शुक्रवार की दोपहर एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी व एसीपी सोरांव डॉ. जग बहादुर यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे और राजस्व विभाग की टीम जमीन की पैमाइश करने लगी। प्रस्तावित जमीन के पास पहले से बैठे किसान यूनियन के बैनर तले कुछ लोग पैमाइश का विरोध करने लगे और हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि सुनियोजित तरीके से लोगों ने टीम के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। चोट लगने से पार्षद पति प्रमोद मौर्या, पूर्व प्रधान राम कैलाश यादव व अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान होलागढ़ और सोरांव थाने की फोर्स बुला ली गई। उसके पहले उपद्रवी तत्व भाग निकले। हालांकि पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को पकड़ लिया।
*भीड़ खत्म होने पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर*
करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद प्रस्तावित मंदिर के भूखंड से अतिक्रमण हटाया गया। देर शाम प्रस्तावित मंदिर की जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया गया।
कुछ अराजक तत्व जमीन पर जबरन कब्जा का प्रयास कर रहे थे। अपने सगे संबंधियों को बुलाकर एक संगठन के बैनर तले बवाल करने की कोशिश की गई। ईंट पत्थर चलने से तीन से चार लोगों को चोटें आई हैं। मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है – अनिल कुमार मिश्रा, कोतवाल,नवाबगंज, प्रयागराज।
