जनपद वाराणसी: नमो घाट से योगी सरकार शुरू करने जा रही है नई पहल तैरना नहीं आता तो भी बे फिक्र से कर सकेंगे गंगा में स्नान।
1 min read
जनपद वाराणसी: नमो घाट से योगी सरकार शुरू करने जा रही है नई पहल तैरना नहीं आता तो भी बे फिक्र से कर सकेंगे गंगा में स्नान।
वाराणसी सुरक्षित गंगा स्नान के लिए योगी सरकार की पहल। बता दें कि हाल ही में कई दिनों में वाराणसी की विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान के दौरान लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है। इसी बात से चिंतित योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए अब सुरक्षित गंगा स्नान की प्रबंध का बीड़ा उठाया इसी कार्य के लिए वाराणसी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने खिड़कियां नमो घाट पर बांध कुंड बनवाने का निर्णय लिया। अगर यह प्रोजेक्ट काम करता है। तो इसे वाराणसी के विभिन्न घाटों पर शुरुआत कराया जाएगा।
संदीप कुमार सo संपादक