कैन्ट पुलिस ने हत्या और गैंग बनाकर रंगदारी व हत्या के प्रयास जैसे अपराधो को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है
1 min read
( रंगदारी और हत्या के प्रयास में शामिल बदमाशों पर गैंगरस्टर )वाराणसी A l N कैन्ट पुलिस ने गैंग बनाकर रंगदारी व हत्या के प्रयास जैसे अपराधो को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है % थाना प्रभारी निरीक्षक कैन्ट प्रभुकान्त की तहरीर पर सिगरा के मलदहिया पानी टंकी निवासी आजाद सोनकर जैतपुरा के ढेलवरिया निवासी सनी कनौजिया मयंक गुप्ता नदेसर के लचछिपुरा निवासी विमलेश कुमार ऊर्फ सोनु सिगरा के परेड कोटी निवासी संदीप कुमार सोनकर पर मुकदमा दर्ज किया गया है मलदहिया का आजाद सोनकर गैंग लीडर है ।
रिपोर्टर परवीर भारती कटेसर