दिल्ली के पश्चिम विहार में बिल्डर की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी, 9 टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी

दिल्ली के पश्चिम विहार में बिल्डर की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी, 9 टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी
दिल्ली की सड़कों पर अब दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. शनिवार को पश्चिम विहार के ज्वाला हेरी मार्केट में विकास टावर स्थित कार्यालय के बाहर अज्ञात लोगों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद हुए हैं और आरोपियों की तलाश में स्पेशल स्टाफ समेत 9 टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश होगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
जानकारी के अनुसार दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में बिल्डर अमित गोयल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है. बताया जा रहा है कि आरोपी कार में सवार होकर आए थे बिल्डर अमित को बालाजी एक्शन हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए स्पेशल स्टाफ की 9 टीमें आरोपियों की तलाश लगाई हैं.