गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वर्चुअल के माध्यम से बात कर अपने पुज्य गुरुदेव का प्राप्त किए आशीर्वाद:पं बलराम मिश्र।
1 min read
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वर्चुअल के माध्यम से बात कर अपने पुज्य गुरुदेव का प्राप्त किए आशीर्वाद:पं .बलराम मिश्र।
एन भारत न्यूज़ जिला संवाददाता गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज।आप सभी को पता है हमारे संपूर्ण भारतवर्ष में सनातनीयों एवं हमारे भारतवासियों जो एक गुरु और शिष्य की परंपरा की महत्ता के प्रति आज यह हर्षोल्लास के साथ तिथि मनाई जा रही है वह गुरु पूर्णिमा का पर्व विश्वविख्यात है। इसी गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हमारे महराजगंज के लाल एवं युवा नेता श्री गुरु गोरक्षनाथ सस्कृत विद्यापीठ के वरिष्ठ छात्र एवं अपने गुरुदेव के आशीर्वाद से कम उम्र में बड़ी मुकाम को हासिल करने वाले हिंदुत्ववादी पं.बलराम मिश्र ने वर्चुअल के माध्यम से अपने पूज्य गुरुदेव एवं बड़े भाई श्री त्रिपाठी का भी आशीर्वाद प्राप्त किये एवं इस मौके पर श्री मिश्रा ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता बताते हुए कहे की यह आप सबको पता है सदमार्ग पर जाने का सद्बुद्धि देने का मात्र जो एक माध्यम होता है वह गुरु होता है गुरु के प्रेरणा मार्गदर्शन से ही एक शिष्य अपने ऊंचाइयों को प्राप्त करता है अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है सीधा कहा जाए तो एक व्यक्ति के जीवन को संजोने का एवं उसे एक सकारात्मक दिशा लाने का मेन जो कार्य होता है वह एक गुरु से ही होता है इसके साथ ही साथ कुछ और भी चीजें हैं जैसे कि गुरु और शिष्य का जो महत्व है आज के समय में गुरु और शिष्य का जो महत्त्व संबंध होते हैं प्रेम संबंध होते हैं जो एक सम्मानजनक बातें होती है वह कहीं ना कहीं विलुप्त होती दिखाई दे रही है सीधा सीधा मेरी बातों का तात्पर्य उन व्यक्तियों से है जो गुरु का सम्मान नहीं करते हैं चाहे जो मंत्र लिए शिष्य हो चाहे जो शिक्षा ग्रहण करते हो अपने महाविद्यालय डिग्री कॉलेज छोटे स्कूलों में बड़े स्कूलों में क्योंकि देखिए माता-पिता जन्मदाता होते हैं और गुरु जो होते हैं वह भाग्य विधाता होते हैं शिष्य गुरु के आशीर्वाद से गुरु के प्रेरणा से ही एक शिष्य अपने मुकाम को हासिल करता है तो उन सभी व्यक्तियों से मेरी विनम्र गुजारिश है कि आप लोग अपने गुरु का सम्मान करें अपने शिक्षकों का सम्मान करें !!