ग्रामसभा नयन सर में ग्राम प्रधान मुन्नीलाल चौहान ने किया भंडारा।
1 min read
ग्रामसभा नयन सर में ग्राम प्रधान मुन्नीलाल चौहान ने किया भंडारा।
AIN भारत न्यूज़ रिपोर्टर थाना कोतवाली ठूठीबारी पिंटू कुमार यादव
बृजमनगंज/महराजगंज
विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत नयनसर में ग्राम प्रधान द्वरा अपने जनता के लिए अनोखा पहल किया जा रहा है । लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से फसलों को भी पानी की कमी महसूस हो रही है और इसका सबसे बड़ा कारण बारिश का ना होना भी है । इंद्र देवता लगातार रूठे हुए हैं, जिसके चलते बारिश नहीं हो रही है और किसान भी परेशान है। फसलों में पानी न मिलने से फसलें भी मुरझा गई हैं, ग्राम प्रधान श्री मुन्नीलाल चौहान ने इंद्र देवता को मनाने के लिए आज नयनसर शिव मंदिर पर भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में पूरे ग्राम वासियो आमंत्रित किया गया है। भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के आयोजन में प्रधान प्रतिनिधि रामशिला चौहान, रोजगार सेवक फुलकुवंर चौहान, रवि चौहान,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभु चौहान, सुब्हान खान,विरेन्द्र यादव,अखिलेश प्रजापति, अखिलेश पासवान, विरेन्द्र यादव,महेंद्र यादव,बेचू प्रसाद, मगरूद्दीन,मशहूर आलम, रवि,फिरोज,व तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।