छानबे ब्लाक में कम्पोजिट विद्यालय चडैचा में स्कूल।
1 min read
मिर्ज़ापुर…
छानबे ब्लाक में कम्पोजिट विद्यालय चडैचा में स्कूल कि टीचर के निलंबन कि खबर सुन कर फुट-फुट कर रोये स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे। प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत दीपमाला को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जाँच में दोषी पाये जाने पर निलंबित किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा निलंबन के बाद प्रधानाध्यापिका ने साजिसन बच्चो को रोक कर अपने पक्ष में करने के लिए वीडियो शेयर किया है।इस पर कार्रवाई होगी।