
पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल के साथ थाना चकरघट्टा अन्तर्गत केसार कुबराडीह बैरगाढ़ धनकुंवारी आदि विभिन्न गांवों एवं जंगलों में सघन काम्बिगं की गई और राहगीरों/चरवाहों, गांव वालों से अपराध एवं अपराधियों के विषय में जानकारी करने सहित सूचनाएं/अभिसूचनाएं संकलित करने के साथ ही चन्दौली पुलिस के अधिकारीगण व स्थानीय थानें का नम्बर उपलब्ध कराते हुए संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति आदि के दिखने या जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया। स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बनाएं रखने, समन्वय स्थापित रखने एवं अभिसूचना संकलन हेतु उक्त प्रकार की काम्बिंग समय-समय पर निरन्तर की जाती रहती है।