तहसील बारा के संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं हुआ एक भी निस्तारण।
1 min read
तहसील बारा के संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं हुआ एक भी निस्तारण।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा – प्रयागराज: तहसील बारा में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों ने अलग अलग विभागों की 136 शिकायती प्रार्थना पत्र दिये थे । लेकिन मौके पर एक भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया। समाधान-दिवस की सुनवाई कर रहे उपजिलाधिकारी बारा ने फरियादियों द्वारा दिये गए प्रार्थना-पत्रों को सम्बंधित विभागों को सौंप दिया और शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा। आज आये शिकायती प्रार्थना पत्रों में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 58,पुलिस विभाग के 18, विकास विभाग के 28,विद्युत विभाग के 5, सिंचाई विभाग के 5, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 4, शिक्षा विभाग के 2, समाज कल्याण विभाग के 4, वन विभाग के 2, लोक निर्माण विभाग के 2, खनन और बैंक के 1-1, श्रम विभाग के 1, जलनिगम के 2, कृषि विभाग के 2 एवं परिवहन विभाग के 1 शिकायती पत्र आये।कुल मिलाकर 136 शिकायती पत्र आये। उपरोक्त सभी प्रार्थना पत्रों में से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।वहीं फरियादी मायूस नजर आए।छीड़ी-परवेजाबाद क्षेत्र से पहुँचे ग्रामीणों ने पानी की टंकी से पानी न आने की शिकायत की, बताया कि पानी के बिना जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सम्बंधित अधिकारियों से बार-बार कहने पर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।अब तो समाधान दिवस में भी शिकायती पत्र देने का कोई अर्थ नहीं रह गया, केवल कागजी खानापूर्ति की जाती है।उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी बारा अब्दुल्ला सूदन, तहसील दार बारा गणेश सिंह, सम्बंधित विभाग कर्मचारी एवं अधिकारी व विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू निषाद सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।