भिटौली: निर्माण के दो माह बाद ही टूटने लगी 629.76 लाख के लागत से बनी सड़क।

भिटौली: निर्माण के दो माह बाद ही टूटने लगी 629.76 लाख के लागत से बनी सड़क।
कुंज बिहारी त्रिपाठी ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज: भिटौली क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर से भुवना तक जाने वाली सड़क (लगभग 11 किमी०) 629.76लाख की लागत से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीडब्लूडी से दो माह पूर्व बनी। सड़क बनने के दो माह बाद ही टूटने लगी है। तुलसीपुर से पकड़ी विशुनपुर तक कई जगह गिट्टी उखड़ गई है। जिससे बाइक चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों में सड़क टूटने से रोष व्याप्त है।यह सड़क दो दर्जन गांवों को जीएम मार्ग तक जोड़ने की मुख्य सड़क है। पिंटू दुबे, कृष्णानंद दुबे, अबरार, सोहराब खान,गजनू,अबरार,अजय कुमार, उमेश जायसवाल, अमित जायसवाल, दिनेश अग्रहरि, रितेश अग्रहरि, राजकुमार तिवारी, तुलसीपुर निवासी सूरज शुक्ल, वशी खां, अब्दुल मजीद,अख्तर, बैतुल्लाह, रमेश कन्नौजिया, विजय शुक्ल, संजय शुक्ल, आनंद शुक्ल, अनिल शुक्ल आदि लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग की ।
मानवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सड़क बनने के दो माह में ही टूटने लगी जगह जगह गिट्टी बिखर गई हैं प्रशासन को इस की जांच करानी चाहिए।
विजय शंकर पांडेय ने कहा कि सड़क में अनियमितता के कारण ही 629 लाख से बनी सड़क इतनी जल्दी टूट गई आने जाने में लोग परेशान हैं।