October 2, 2025 04:02:43

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

लालापुर क्षेत्र से हो रही बालू की तस्करी संबंधित अधिकारी मस्त ब्यस्त पस्त।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

लालापुर क्षेत्र से हो रही बालू की तस्करी संबंधित अधिकारी मस्त ब्यस्त पस्त।

लालापुर क्षेत्र के यमुना घाटों पर नियम कानून को ताक पर रख हो रहा अवैध खनन, (सूखी रेत की आड़ में यमुना का सीना चीर नाव से निकाली जा रही है बालू )

 

संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

लालापुर , प्रयागराज – थाना क्षेत्र के मिश्रपुर (जगदीशपुर) ,भिलोर,कचरा नौढिया सहित कई अन्य घाटों पर वैध पट्टा होने की आड़ में नियम और कानून को ताक पर रखकर धड़ल्ले से सूखी बालू की जगह सैकडों नाव के माध्यम से यमुना की मुख्य धारा से बालू निकाल कर परिवहन व डंप किया जा रहा है । जबकि पट्टा सूखी रेत निकालने के लिए हुआ है । इस अवैध बालू के कारोबार में कई सफेद पोस नेताओ के साथ खनन विभाग व स्थानीय पुलिस की सांठगांठ की चर्चा आये दिन क्षेत्र में होती रहती हैं।

बताते चलें कि पर्यावरण को खतरा बताते हुए विगत वर्ष पूर्व एनजीटी ने नदियों की मुख्य धारा से बालू खनन पर सख्ती से रोक लगा रखी है । कुछ दिनों तक एनजीटी के इस आदेश का पालन होता दिखाई दिया । लेकिन इधर फिर से जब घाटों का पट्टा हुआ तो पुराना खेल फिर से शुरू हो गया । इसी क्रम में खनन विभाग ने लालापुर थाना क्षेत्र के नौढिया व कचरा भिलोरमिश्रपुर(जगदीशपुर) घाट का पट्टा किया है। पट्टे में साफ निर्देश सुखी रेत की खुदाई कर उसे बेचने या डंप करने की बात स्पस्ट है । लेकिन इन सब आदेशो को दर किनार कर पट्टेदारों द्वारा अवैध तरीके से यमुना की मुख्य धारा से नाव के माध्यम से बालू धड़ल्ले से उत्खनन किया जा रहा है । जिससे जहां एनजीटी के आदेशों की अवहेलना तो साफ होती दिखाई दे रही है ,वहीं यमुना की धारा से बालू निकाले जाने से पर्यावरण को भी खतरा उतपन्न हो रहा है ।

स्थानीय पुलिस के साथ खनन विभाग के अधिकारी भी संलिप्त ।

लालापुर क्षेत्र के उक्त घाटों पर चल रहे अवैध खनन में स्थानीय पुलिस ,स्थानीय प्रशासन के साथ जिले के खनन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की संलिप्तता के चलते पट्टा धारकों के हौशले बुलंद है । बताया जाता है कि जब भी कोई जांच टीम जिले से चलती है इसकी सूचना तत्काल पट्टेधारक को हो जाती है और इसी बीच वह घाट से बालू उतार रही नावों को घाट से तीतर वितर कर दूर कर दिया जाता है ।

पट्टेधारकों को नियमानुसार खनन करने का निर्देश दिया गया है ,बावजूद इसके भी यदि अवैध खनन किया जा रहा है तो टीम भेज जांच करवा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल अवैध खनन की सूचना संज्ञान में नहीं है । अजय कुमार ,खान अधिकारी प्रयागराज

खनन का मामला खनन विभाग का है ,यदि खनन अवैध रूप से किया जा रहा है तो जांच कर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी ।
संतलाल सरोज ,एसीपी बारा ,प्रयागराज

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें