चकशिवचेर कोटेदार के ऊपर ग्रामीणों ने लगाया गम्भीर आरोप।
1 min read
चकशिवचेर कोटेदार के ऊपर ग्रामीणों ने लगाया गम्भीर आरोप।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज : बारा तहसील विकास खण्ड शंकरगढ़ अन्तर्गत लालापुर क्षेत्र के ग्राम सभा चकशिवचेर कोटेदार के भाई के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे ग्राम पंचायत चकशिवचेर की कोटेदार कविता देवी हैं।
कविता देवी की शादी ग्राम सभा परदवां जनपद चित्रकूट में हुई है ।कोटेदार कविता देवी स्थायी रूप से मूल निवासिनी हैं,उनके पति राजेश कुमार पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय परदवाँ मे अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। कोटे का संचालन स्वयं कविता देवी के द्वारा न करके बल्कि उनके छोटे भाई राजेश कुमार त्रिपाठी उर्फ राजू त्रिपाठी व अन्य भाइयों के द्वारा किया जाता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम सभी अन्तोदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक उनके राशन वितरण से संतुष्ट नहीं हैं,जब भी हम राशन लेने जाते हैं वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और गाली गलौज देते हैं और कहते हैं कि जब मेरा मन होगा तब राशन दूंगा अन्यथा नहीं दूंगा जिसको जो करना हो कर लो। इस तरह की धमकी देते हैं। ग्रामीणों ने समाधान दिवस/ तहसील दिवस प्रभारी अपर जिलाधिकारी / को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक बारा नन्द किशोर को जांच के लिए चकशिवचेर भेजा गया। कोटेदार के खिलाफ जांच में आये पूर्ति निरीक्षक बारा से 56 अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने शिकायत कर ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार मानक के अनुसार ग्रामीणों को गल्ला नहीं दे रहा है,राशन देते समय नमक तेल व चना को उसी राशन के साथ वजन करके तौल कर देता है। हम गरीबों को 3 किलो से 4 किलो राशन कम मिलता है।आपूर्ति निरीक्षक बारा नन्द किशोर ने बताया कि करीब 56 ग्रामीण लोगों ने कोटेदार के खिलाफ घटतौली , अधिक रेट व अभद्रता का आरोप लगाया है।पूर्ति निरीक्षक बारा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी गरीब जनता के साथ अन्याय नहीं होगा।
आपूर्ति निरीक्षक बारा का बयान आपूर्ति निरीक्षक बारा ने बताया कि अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार कविता देवी को कभी देखा कि कौन कोटेदार है। राशन कोटेदार के भाई के द्बारा वितरण किया जाता है। कोटेदार का भाई कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर गल्ला न देना निर्धारित वजन से 3 किलो से 4 किलो कम देना, पैसे वाले वितरण प्रणाली में ज्यादा पैसा लेना, कार्ड धारकों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार गाली गलौज करना कार्ड धारकों के द्बारा शिकायत की गई है। अब देखना यह है कि पात्र गरीबों के साथ उच्च अधिकारियों के द्बारा न्याय मिलता है या जांच ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।