कॉरिडोर कार्य पूर्णपूर्णता की समयावधि पर संशय पर नाराज़ हुई जिलाधिकारी ।
1 min read
कॉरिडोर कार्य पूर्णपूर्णता की समयावधि पर संशय पर नाराज़ हुई जिलाधिकारी ।
रिपोर्ट -हरिशचन्द्र निषाद ब्यूरो चीफ मीरजापुर
एंकर – मंगलवार से प्रतिदिन वीसी के जरिए होगी कार्यप्रगति समीक्षा ।
फरवरी माह में प्रमुखसचिव तथा मुख्यमंत्री आ सकते है विन्ध्यधाम ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्य कॉरिडोर कार्य पूर्ण करने के लिए पूर्व से जारी की गई समयावधि में कार्यदाई संस्था द्वारा दुविधापूर्ण उत्तर पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा की किसी भी सूरत में दस मार्च तक कार्य को पूर्ण किया जाय । कोतवाली मार्ग पर बरतर तिराहा पर बनने वाले चार में से एक प्रमुख द्वार को छोड़कर बाकी तीनों मार्गो तथा परिक्रमा पथ व प्लाजा का निर्माणकार्य बीस फरवरी तक पूर्ण किया जाय । उन्होंने कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरेन्द्र कुमार को निर्देशित करते हुए कहा की मुझसे जो भी मदद चाहिए उसके लिए मैं चौबीसों घंटा उपलब्ध हूं । पर कार्य तय समय पर ही पूर्ण होना चाहिए । पन्द्रह फरवरी तक प्लाजा का कार्य बीस फरवरी तक पक्काघाट मार्ग का कार्य तथा दस मार्च तक परिक्रमा पथ के बाहरी हिस्से का काम किसी भी तरीके से पूर्ण करें । दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के पश्चात जिलाधिकारी कॉरिडोर के प्रति अतिरिक्त आक्रामक नजर आ रही है । मध्य फरवरी के पूर्व विन्ध्य दरबार में प्रमुख सचिव से लेकर मुख्यमंत्री के आगमन की प्रबल संभावना है । जिसको लेकर भी जिलाधिकारी काफी उत्साहित प्रतीत हो रही है । इस दौरान कार्यदाई संस्था के अधिकारियों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे ।