मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला नहर में कूदी,पुलिस ने जन सहयोग से बचाई जान।

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला नहर में कूदी,पुलिस ने जन सहयोग से बचाई जान।
महराजगंज क्राइम ब्यूरो कैलाश सिंह की रिपोर्ट
महराजगंज:भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भिसवा टोला कोदइला के सटे पूरब स्थित देवरिया शाखा नहर में पनियरा के मुजुरी टोला बनकटिया निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला मीरा देवी पत्नी मनोज ,उम्र 40 वर्ष शुक्रवार की सायं लगभग 5:45 बजे कूद गई। परिजन उसे दवा कराकर घर ले जा रहे थे।सूचना पाकर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे शिकारपुर चौकी प्रभारी मृत्युंजय उपाध्याय ने जनसहयोग विशेषकर ग्रामीण महिलाओं की मदद से उसे नहर से पकड़ कर बाहर निकाला और लिखापढ़ी कर परिजनों को सौंप दिया है।