वाहन चेकिंग के दौरान 1किलो 200ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान 1किलो 200ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार।
महराजगंज क्राइम ब्यूरो कैलाश सिंह की रिपोर्ट
महराजगंज,जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में मादक पदार्थ पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्य बली मौर्य के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निचलौल आनंद कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीतलापुर उपनिरीक्षक मनीष पटेल मय हमराह द्वारा सीतलापुर खेसराहा सामुदायिक शौचालय के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के दौरान अभियुक्त गोविंद गुप्ता पुत्र हरिकिशुन गुप्ता निवासी बैठवलिया थाना निचलौल जनपद महाराजगंज उम्र करीब 40 वर्ष को रोक कर तलासी ली गई। तलासी के द्वारान अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा तथा ₹170 नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुआ। बरामद शुदा गांजा व मोटरसाइकिल तथा रुपये व अभियुक्त को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया। बरामदगी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक मनीष पटेल चौकी प्रभारी सतलापुर, हेड कांस्टेबल रामभरोस यादव, कांस्टेबल राजेश कुशवाहा, कांस्टेबल सतीश चंद्र यादव, कांस्टेबल बृजेश कुमार, कांस्टेबल अमरेश राय रहे।