नेपाल में सम्मानित किए गए वरिष्ठ पत्रकार डा0 दीपक श्रीवास्तव।

नेपाल में सम्मानित किए गए वरिष्ठ पत्रकार डा0 दीपक श्रीवास्तव।
सिद्धार्थनगर ब्यूरो सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर नगर पालिका तौलिहवा नेपाल के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय अवधी बानी यात्रा कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि व्याख्यान देने गए डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम रमवापुर उर्फ नेबुआ निवासी वरिष्ठ पत्रकार अंतरराष्ट्रीय प्रेस सलाहकार डॉ दीपक श्रीवास्तव को नेपाल सरकार के पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश गुप्ता ने सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम में डा. दीपक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में अवधी भाषा को बढ़ावा देने व भारत नेपाल के रिश्ते पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल का रिश्ता सदियों पुराना है। दोनों देशों का रिश्ता रोटी बेटी का है। कार्यक्रम में भारतीय मूल निवासी प्रसिद्ध लेखक/शिक्षाविद श्याम प्रकाश लाल श्रीवास्तव के तीन पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। उक्त कार्यक्रम में डा. दीपक श्रीवास्तव के साथ गए संपादक/स्वतंत्र पत्रकार उत्तर प्रदेश डॉ रणधीर सिंह, दीपक चौरसिया, हिमांशु श्रीवास्तव, लेखक जीएच कादिर, पवन यादव, लोमेश पांडेय सहित नेपाल के लेखकों, कवियों समाजसेवियों को भी नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री बृजेश गुप्ता ने अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित