बारा क्षेत्र में होली की रही धूम,पूरे दिन चली हुड़दंगई
1 min read
बारा क्षेत्र में होली की रही धूम,पूरे दिन चली हुड़दंगई
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर प्रयागराज।क्षेत्र में जगह-जगह पर होलिका दहन के बाद दूसरे दिन की शुरुआत से ही होली की हुड़दंग शुरू हो गई।पूरे दिन हुड़दंगियों द्वारा एक दूसरे को पकड़कर रंग एवं अबीर गुलाल से सराबोर कर दिया गया।शासन की मनाही के बावजूद भी लोगों ने अपने-अपने मोहल्ले में मधुर स्वर में वाद्य-यंत्रों की धुन पर नाचते थिरकते रहे और होलिहारों ने अपनी आयु के सभी साथियों को जीभर कर रंग गुलाल लपेटा।इतना ही नहीं, महिलाएं भी इस कार्यक्रम में आगे रहीं।महिलाओं की टोली ने अपने पद में लगने वाले देवरों के साथ जमकर होली का लुत्फ उठाया।बारा में सुमन्त भार्गव, राकेश कुशवाहा, छोटू चौहान, बहादुर शर्मा, हरिकेश शर्मा, भैयन शर्मा की टीम व सेहुंडा में विकाश श्रीवास्तव, राहुल पाल,रामायण प्रसाद विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, राजू कुशवाहा, शोभित त्रिपाठी, अखिल त्रिपाठी, शीलू त्रिपाठी, डॉ राजू यादव,सोनू श्रीवास्तव,हिमांशु पाल आदि की टीमों ने जमकर होली के त्यौहार पर संगीत की मधुर आवाज में ठुमके लगाए।सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व सकुशल बीत जाने पर क्षेत्रीय लोगों में महेश प्रसाद त्रिपाठी, नत्थू पाण्डेय,अनंत प्रसाद त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, आदि ने एक दूसरे को शुभकामनाएं व बधाइयां दीं।