हवन-पूजन के साथ वासंतिक नवरात्र का हुआ समापन।
1 min read
हवन-पूजन के साथ वासंतिक नवरात्र का हुआ समापन
डीडीयू नगर।पूरे दिन ‘स्वाहा’ से क्षेत्र गूंजता रहा। कुंवारी कन्याओं का विधि-विधान से पूजन कर नौ दिन के व्रतियों ने भोजन कराया तो सामर्थ्य अनुसार दान पुण्य भी किया।
घरों व देवी मंदिरों पर विधि-विधान से पूजी गईं मां सिद्धिदात्री
डीडीयू नगर। चैत्र नवरात्र के नौवें दिन बृहस्पतिवार को आदिशक्ति मां दुर्गा और काली माता के मंदिर पर माता मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा की गई। इस दौरान हवन व कन्या पूजन किया गया। दर्शन-पूजन के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। इस दौरान मंदिर माता के जयकारे लगाते रहे।
नगर के जीटी रोड स्थित काली मंदिर, गल्ला मंडी स्थित दुर्गा मंदिर, कैलाशपुरी स्थित शिव-पार्वती मंदिर, रविनगर स्थित प्राचीन मां काली मंदिर, नई सट्टी स्थित दुर्गा-हनुमान मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों ने पूजन अर्चन किया। इस दौरान मंदिर घंट-घड़ियालों के साथ माता के जयकारे से गूंजते रहे। भक्त मंदिरों के आसपास लगी दुकानों से पूजन सामग्री, फूल-माला आदि खरीदकर पूजन करने जा रहे थे। वहीं सकलडीहा कस्बा स्थित सम्मे माता मंदिर और नागेपुर स्थित दुर्गा व काली माता मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए व्रती महिलाएं जुटी रहीं। इस दौरान सुबह से ही भक्तों की मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए कतार लगी हुई थी। शासन की ओर से चैत्र नवरात्र को देखते हुए 22 मार्च से लगातार अखंड रामचरित मानस और भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। नौवें दिन मां सिद्धिदात्री के रूप में आकर्षक झांकी सजाई गई थी।