ड्राइवर के नाम पर मिला बकरी चराने का काम, हुई मौत, घर वालों ने एजेंट पर लगाया मौत का आरोप
ड्राइवर के नाम पर मिला बकरी चराने का काम, हुई मौत, घर वालों ने एजेंट पर लगाया मौत का आरोप
महराजगंज भिटौली थाना क्षेत्र ग्राम सभा मिर्जापुर पकड़ी उर्फ रघुनाथपुर के दुर्गाभान यादव ने अपने परिवारिक कलह को दुर करने के लिए विदेश कमाने गए थे गांव के ही रहने वाले सनाउल्लाह ने ड्राइवर के वीजा पर दुर्गाभान यादव को विदेश भेज दिया लेकिन जब ड्राइविंग के बजाय दुर्गभान यादव से बकरी चराने का काम मिला जिसका सूचना दुर्गाभान यादव अपने घर वालों को दिया तो घरवाले काफी परेशान होकर पत्नी गांव के ही रहने वाले एजेंट सनाउल्लाह के घर गई कहने लगी कि हमारे पति के साथ धोखा हुआ है। इतना ही सुनते सनाउल्लाह कहने लगा कि हम कपिल से कह देंगे ऐसे करते करते सनाउल्लाह ने दो-तीन महीने डालते रहा और बार बार दुर्गाभान यादव की पत्नी सनाउल्लाह के घर जाती रही एजेंट सनाउल्लाह गाली गुप्ता देकर भगा देता था तब तक अचानक फोन आया की दुर्गभान यादव की मौत हो गई परेशान परिवार वालो ने एजेंट सनाउल्लाह पर आरोप लगाते हुए कहा की हमारें पति के मौत का कारण सनाउल्लाह है जिसको लेकर भिटौली थानाध्यक्ष को प्राथना पत्र के जरिये न्यायिक कार्रवाई करने की मांग किया।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS