उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण की वोटिंग का हुआ समापन प्रयागराज में 28.59% वोट हुआ

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण की वोटिंग का हुआ समापन प्रयागराज में 28.59% वोट हुआ।
नगर निगम चुनाव 2023 का समापन हो चुका है और उसके प्रथम चरण के चुनाव में जहां प्रयागराज में 28.59% निकाय चुनाव में वोटिंग हुई। वही 49.93% वह पंचायत चुनाव में वोट पड़े।
आज सुबह सवेरे से ही सभी बड़े नेताओं ने वोटिंग की कमान संभाली हुई थी, जहां सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं शहर पश्चिमी से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह अपना वोट डाला, वही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, रीता बहुगुणा जोशी, केसरी देवी पटेल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही बात करें कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की तो उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अंतिम क्षणों पर वोटिंग की। पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा वोट डालने की कोई सूचना नहीं प्राप्त हो सके।
अगर बात की जाए निकाय चुनावों की तो छुटपुट घटनाओं के बावजूद पूरी चुनाव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। कई जगहों पर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में कहासुनी करते हुए पाए गए। एक स्थान पर हर्षवर्धन बाजपाई के साथ हूटिंग की गई।इस पूरी चुनावी प्रक्रिया में 1180 बूथों पर चुनाव संपन्न हुए जिसमें से 67 बूथ अतिसंवेदनशील रहे जिस में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सरकारी सुरक्षा एजेंसी एवं अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों का डिप्लॉयमेंट किया गया था, जिसकी वजह से चुनाव में शांति व्यवस्था बनी रही।
पूरी चुनावी प्रक्रिया में जहां 7 महिलाओं को फर्जी वोटिंग करते हुए गिरफ्तार किया गया, वहीं 16 से ज्यादा लोगों को अवैद्य दस्तावेजों के साथ वोटिंग सेंटर के बाहर पकड़ा गया जिनके साथ पूछताछ की जा रही है।
इस पूरी चुनाव प्रक्रिया में है आकर्षण का केंद्र बना रहा हूं शंकरगढ़ में दोहे द्वारा वोटिंग करना जिसमें शादी की बरात जाने से पूर्व दूल्हा वोट डालने मतदान केंद्र में पहुंचा।