शांति सुरक्षा और समरसता हनुमान महायज्ञ का पवित्र उद्देश्य भैरव नाथ बाबा
1 min readमहाराजगंज,
विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा खंडेशर में 10 दिवसीय हनुमान महायज्ञ का आयोजन किया गया है, रामलीला का मंचन व कथा वाचन हो रहा है तथा साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ मंडप के पूजा धूमधाम से की जा रही है कथा वाचक भैरवनाथ बाबा ने कहा कि शांति सुरक्षा समरसता का संदेश पूरे विश्व में फैलना चाहिए धर्म का उद्देश्य भी समाज राज्य देश और विश्व में शांति का पैगाम देना है,भगवान राम के द्वारा बार-बार यज्ञ करके धरती की सुरक्षा और शांति के लिए प्रयास किया गया वही प्रयास आज भी हो रहा है।यज्ञ के माध्यम से सभी उन तत्वों को पूजा करते हैं जिससे समाज और राष्ट्र और विश्व का कल्याण हो। कथावाचक प्रवचनकर्ता फलाहारी बाबा ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से हम प्रकृति की पूजा के साथ-साथ उन सभी लोगों के कल्याण की बात करते हैं जो भी इस धरती पर जन्म लिया है चाहे वह मनुष्य हो या कोई जीव। यज्ञ हमारे जीवन में धर्म के साथ-साथ समाज के कल्याण की भावना को विकसित करता है ।उक्त अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह