दो अनियंत्रित बाइक आमने सामने भिड़े,दो को लगी गम्भीर चोट
1 min readमहराजगंज ,शिकारपुर एन.एच.370 मार्ग पर स्थित शिकारपुर तिराहे से महज 200 मीटर दूरी गोरखपुर मार्ग पर ग्राम सभा भिसवा मोड के पास आपस मे दो बाईक सवार के आमने सामने टकराने से बाईक सवार व चालक घायल हो गये।स्थानीय लोगों ने बताया की भिसवा निवासी खुशबू पुत्री अशफाक अपनी बाईक से शिकारपुर से अपने घर जा रही थी की सेमरा राजा निवासी बजरंगी पुत्र लक्ष्मी ,और लक्ष्मी पुर शिवाला निवासी उदित पटेल गोरखपुर के तरफ से शिकारपुर आ रहे थे की लापरवाही बस आपस मे बाईक सवार टकरा गये जिससे बाईक चालक बजरंगी व उदित घायल हो गये.जिसकी सूचना पर शिकारपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज मृतुन्जय उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाये जिसमेँ एक की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया ,इधर पुलिस क्षतिग्रस्त गाडिय़ों क़ो कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाने ले गई ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह