October 3, 2025 22:22:40

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

87ए एन एम को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने अपने हाथो से बाटा नियुक्ति पत्र

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाराजगंज ,9 जून उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 7182 ANM (स्वास्थ्य कार्यकत्री)को पूरे प्रदेश में एक साथ नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया जिसका शुभारंभ लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ जी ने अपने हाथों से लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र दे कर किया । इसी क्रम में जनपद महराजगंज में 87 एएनएम को सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पाते ही एएनएम के चेहरे खुशी से चमक उठे। जिला पंचायत सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित करने के उपरांत विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने पारदर्शिता और गति को बढ़ावा देते हुए भर्ती प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध बनाकर व्यापक बदलाव किए हैं। विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश से रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि जब विकास तेज गति से होता है तो रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ते हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में दलालों का बोलबाला रहता था। बिना पैसा दिए नियुक्तियां नही होती थी , और जाति वर्ग देख कर नियुक्तियां होती थी। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश चयन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया है। जो भी भ्रष्टाचार करने की कोशिश की उसे जेल भेजने का काम किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीना वर्मा ने कहा कि आज स्वास्थ्य सुविधाओं को अपडेट किया गया, बेहतर किया गया जिसका परिणाम है कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। करोना कॉल में स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर काम किया। उन्होंने कहा कि आज सारी बाधाओं को दूर करते हुए नियुक्ति पत्र देने का काम सरकार कर रही है।एक अच्छी तरह से तैयार, उचित रूप से प्रशिक्षित, कुशल और सहानुभूतिपूर्ण नर्स हमारे रोगियों के दुखों को कम करने में बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है , सीएमओ ने नवनियुक्त एएनएम से सरकार की मंशा के अनुसार अपने अपने उपकेंद्र पर रहकर अपनी क्षेत्र की जनता को ज्यादा से ज्यादा गुणवर्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी श्रीभागवत सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार , डीसीपीएम संदीप पाठक के अलावा सीएमओ कार्यालय के लिपिक संवर्ग के लोग मौजूद रहे।

तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS विकास कुमार यादव 

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें