September 29, 2025 10:20:56

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाई के सामने भाई को मौत के घाट उतारा

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाई के सामने भाई को मौत के घाट उतारा

उमेश चंद सोनी

करछना प्रयागराज । करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव मे सरसो की पेराई कराकर घर लौट रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाई के सामने भाई को मौत के घाट उतार दिया। सुचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव में 26 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह की सोमवार देर रात कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की गई। वारदात उस समय हुई जब वह अपने भाई के साथ सरसो पेराकर वापस घर लौट रहा था। घटनास्थल से करछना पुलिस को चापड़ और सब्बल मिला है। हत्या का आरोप गांव के ही दो लोगों पर लगाया गया है। करछना के धरवारा गांव का रहने वाला अभिषेक कुमार सिंह दो भाइयों में बड़ा था। पिता ज्ञानेंद्र सिंह की एक वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। इस कारण बीए की परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के बाद अभिषेक ने पढ़ाई छोड़ दी और खेती किसानी करने लगा। उसका छोटा भाई पढ़ रहा है। सोमवार की रात लगभग नौ बजे अभिषेक भाई के साथ बाइक पर सवार होकर सरसों पेराने घर से करीब एक किलोमीटर दूर गया था। देर रात करीब 12 बजे दोनों भाई बाइक से लौट रहे थे, तभी रास्ते में दो लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। अभिषेक और उसका भाई कुछ समझ पाते, इससे पहले अभिषेक के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। उसके भाई पर भी वार करने की कोशिश की गई, लेकिन वह बाइक लेकर भाग निकला। घर पहुंचकर उसने स्वजनों समेत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी तो सभी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर जब पहुंचे तो वहां अभिषेक की लाश पड़ी थी। कुछ ही देर में करछना पुलिस पहुंची। शव के पास पड़े सब्बल और चापड़ को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के घरवालों से बातचीत की तो गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया। कहा गया कि रात को सरसो पेराने जाते समय बाइक से हमलावर पक्ष की एक लड़की को टक्कर लग गई थी, जिस कारण दूसरे पक्ष आक्रोशित था। अभिषेक रात को जब घर लौटने लगा तो उन्हीं लोगों ने धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और हत्यारे अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें