लोक निर्माण विभाग अपने गुणवत्ता पर लगा रहा पलीता, धन का कर रहा बंदरबांट
1 min read
जनपद कुशीनगर का वाकया लोक निर्माण द्वारा प्रदेश में सड़कों एवं पुलों का निर्माण, सुधार एवं सुदृढ़ीकरण तथा रख-रखाव का कार्य सम्पादित कराया जाता है। राज्य सरकार के कतिपय विभागों के अन्तर्गत भवनों के निर्माण तथा उनके अनुरक्षण का दायित्व भी इसी विभाग के ऊपर है। यह विभाग उत्तर प्रदेश से गुज़रने वाले ऐसे राष्ट्रीय मार्गों जो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अन्तर्गत नहीं है, के रख-रखाव का कार्य भी करता है जिसके लिये भारत सरकार द्वारा धनराशि की व्यवस्था की जाती है। लो0नि0वि0 द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों पर निगरानी रखने एवं उच्च गुणवत्ता स्तर का कार्य सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश में कुल 18 क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं को सौंपा गया है लेकिन यह सारी व्यवस्था होते हुए भी एक प्रकरण सामने आया की कुशीनगर जनपद में टेकुआटार से मथौली के बीच विजयपुर चौराहे से सोहनपुर को जाती हुई सड़क को लोक निर्माण विभाग से छोटो छाई के द्वारा सड़क को दुरहुस्त किया जा रहा है ।जो कि बहुत ही निंदनीय व गलत ढंग से किया जा रहा है । यदि इस तरह का सड़क निर्माण होता रहा लोक निर्माण विभाग के द्वारा शासन के गड्ढा मुक्त सड़क के जगह गड्ढा युक्त सड़क बनकर ही रहेगी।सोहनपुर ग्रामवासियों का कहना है कि इसके पहले बनी सड़क 6महीने में टूट गई तो ईसबार एक महीने में ही पूर्ववत हो जानी तय है।लोगो ने यह भी कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग इसी तरह धन प्रलोभन में कार्य करता रहा तो बीजेपी की लोटिया डुबाने में समय नहीं लगेगा ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
