शिकारपुर क्षेत्र मे बिना डिग्री के मौत बांटते झोला छाप बने डाक्टर स्वास्थ विभाग मस्त
1 min readमहराजगंज, स्वास्थ विभाग के मिलीभगत से बिना डिग्री के व बिना रजिस्ट्रेशन का मेडिकल की दुकान व डाक्टर का भरमार व लाईन लगा हुया है ।जो बीमारी ठीक करने के बजाय मौत के सौदागर बने हुए है ।शिकारपुर क्षेत्र का चौराहा इसका हब बना है यही नहीं अवैध नशीली दवाओं के विक्री पर लगे रोक पर भी अंधाधुंध विक्री कर युवा पीढ़ी के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जांच के नाम पर ड्रग स्पेक्टर खाना पूर्ति कर दिखावा करते है। ड्रग स्पेक्टटर के दौरा से पहले मुखबीर के द्वारा सूचना पहले ही दें दी जाती है ,क्यों की हर जगह बड़ी मार्केट मे दवा ब्वसायों का कमेटी बनी है ।जो सुविधा शुल्क की वसूली कर बंधी बधाई एक मुस्त रकम उन पधाधिकरियो के द्वारा पहुंचाया जाता है ।इसी कारण यह धंधा शुमार पर है और जांच के नाम पर निकलने से पहले मुखबिरों द्वारा रूट का जानकारी पहले दें दी जाती है और नम्बर दो से कार्य करने वाले अपनी दुकान बंद कर इधर उधर हो जाते है इस प्रक्रिया मे डिग्री धारक होने के बावजूद फर्जी वालों के शिकार होकर उनके सामने बेकार हो जाते है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण स्वास्थ विभाग का पाले हुए मुखबीर है। जो चाह कर भी कार्यवाही के दायरे से बच जाते है। ऐसे फर्जी डाक्टर व दुकानों की संख्या पान के दुकानों से भी ज्यादा है जो भोले भाले निरीह जनता को शिकार बनाकर धनादोहन करते है ।उनके हाव भाव से लगता है की बहुत बड़े जानकर व विशेषज्ञ है और डिग्री धारक बेकार साबित दिखाई पड़ते है और ऐसी परिस्थिति मे मरीज अपने आप को हाव भाव देखकर लूट जाते है और साधारण बीमारी को उनके चक्कर मे पढ़ कर जटील बना लेते है ।ऐसी परिस्थिति मे जिम्मेदार का मौन साधना एक प्रश्न चिन्ह बन गया है। आखिर मे इस तरह के लूट खसोट पर जिम्मेदार स्वास्थ विभाग अंकुश कब लगायेगा जो अपने आप मे एक बहुत बड़ा समस्या बन गया है ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह