जल जीवन मिशन घर घर जल
1 min read
महराजगंज,नमामि गंगे योजना अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की टीम महराजगंज,क्षेत्र के दरौली गांव में पहुंचकर लोगों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। इस दौरान जन जागरूकता कार्यशाला से अशुद्ध जल को शुद्ध करके कैसे पीये एव॔ पड़ोस व गांव को स्वच्छ कैसे रखे। खुलें में शौच करने से बचे और शौचालय का प्रयोग जरूर करे आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणो को जागरूक किया।
इस दौरान टीम के कोआर्डिनेटर ने बताया कि हमारी टीम का मिशन है गांव गांव जाकर लोगों को शुद्ध जल के लिए जागरूक करना, शौचालय के प्रयोग के लिए प्रेरित करना साथ ही उसका फायदा नुकसान ग्रामीण लोगों को बताना। साफ-सफाई के लिए जागरूक करना ही हमारी टीम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि हमारी टीम गांव गांव जाकर कुएं, पांच हैण्डपाइप व अन्य स्रोतों से पानी का सैंपल एकत्रित करती है और जांच कराकर ग्राम प्रधान को अवगत कराते है ताकि कमियों को सुधार कर लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके।
आगे बताया कि गांव की मैपिंग करके स्वच्छता के लिए आवश्यक कदमों को उठाने के लिए ग्राम प्रधान के माध्यम से आम जनमानस को प्रेरित करते है। ऐसा न हो पाने की दशा में सक्षम अधिकारियों को अवगत कराते हुए विशेष टीम लगाने की मांग करते है। जल जीवन मिशन टीम में मुख्य रूप से सोनम,शिखा व मुकेश यादव शामिल रहे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह